Instagram Par Followers कैसे बढ़ाएं - Top 21 Tips to Increase

Instagram followers बढ़ाने के लिए हम क्या कुछ नही करते। Google पर YouTube पर तो Quora पर सभी जगह followers बढ़ाने के तरीकों के बारे में सर्च करते रहते है। 

अगर आप भी Instagram par followers kaise badhaye को search करने से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो समझिए आपको इसका solution मिल गया।



Internet पर इस topic से related हजारों articles लिखे गए है। लेकिन फिर भी जानकारी का अभाव है। 


इस पूरे article में से 4th, 8th और 16th नंबर के tips को पढ़ना बिल्कुल न भूलें। क्योंकि Instagram पर followers बढ़ाने के लिए मैं खुद इन तरीकों का उपयोग करता हुँ।


आपको अक्सर बताया जाता होगा कि ये app download कर लो वो app download कर लो। 


लेकिन उनसे घंटा followers नही बढ़ते है। उल्टा Instagram आपके एकाउंट को invalid activity  के कारण block कर देता है।


तो हम भी बिना बकवास इस पोस्ट को start करते है और आपको बताते है top class के real followers बनाने के तरीके।



Instagram par follower kaise badhaye [ Top 21 Tricks and Tips to increase Instagram followers ]

नीचे Instagram पर followers बढ़ाने के 21 तरीके बताए गए हैं। जिसमे ऐसे सभी working methods को शामिल किया गया है, जो actually आपके followers को boost कर सकते हैं।


1. Customize your Instagram profile


● Instagram profile पर अपनी एक अछि सी इमेज लगाए। फ़ोटो को प्रोफाइल पर लगाने से पहले edit करले तो और अच्छा होगा। 


क्योंकि माना जाता है कि face profile pic का use करने वाले लोगो को without face image वाले profile की तुलना में ज्यादा फॉलोवर बनते है।


फ़ोटो edit करने के लिए photoshop, picsart  etc. का use कर सकते हैं।


● जब कभी photos पोस्ट करें तो एक बार Instagram के filters का use जरूर कर लें। अगर filters से आपकी pics अछि नहीं दिख रही हो तो इनका कतई इस्तेमाल नहीं करे।


● Instagram profile पर about section में अपने बारे में पूरी जानकारी लिखें।


ध्यान रहे वो short में हों और interesting हो। साथ मे अपने field से related HasTag (#) का use जरूर करे।


● Blog/Website/YouTube का link जरूर add करे। इससे आपकी value बढ़ेगी।


● प्रोफाइल को private नही रखे visible to public रखे। आप देखते होंगे जितने भी पॉपुलर लोग Instagram पर है उनका प्रोफाइल public रहता है। और कोई भी उनको follow कर सकता है।



2. Post regularly and use proper hastag


● Yes आप regular अपने instagram एकाउंट पर quality contents डालें और उसके साथ 10-15 proper hastag भी जरूर use करे। कुछ hastag है जिसपर करोड़ो follower है। 


जैसे, #love ,like4like, #instabudy और भी बहुत सारे है। जिन्हें आप इंस्टा पर खोज सकते है।


 ● अपने पोस्ट में उस field से releted  लोगो को टैग करें। लोगो को tag करने के लिए आप @name का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान रहे उन्ही लोगो को टैग करे जो इस पोस्ट से releted है।


● अपने followers को engaged रखने के लिए आप instagram पर good morning messages in hindi, या अन्य quotes समय-समय पर पोस्ट करते रहें।



3. Follow People Randomly ( Pro Tip )


Yes newbie ये बिल्कुल सही है और verified तरीका है। जिसका इस्तेमाल मैं भी करता हु  followers बनाने के लिये। आपको कुछ भी नही करना सिर्फ लोगो को randomly follow करना है।


अब इसका मतलब ये नही की आप अन्धादुन्ध धरल्ले से फॉलो करने लगे। आपको पूरे दिन में 50 से 100 follow ही करने है । इससे ज्यादा बिल्कुल न करें।


 अगर आप 100 लोगो को instagram पर फॉलो करते है तो 20 लोग आपको follow back जरूर करेंगे। ऐसे करके आप 1000+ follower इकठ्ठे कर सकते है।


आप चाहें तो मुझे भी इंस्टाग्राम पर follow कर सकते हैं - मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें


लोगो को फॉलो करने के साथ साथ आप उनके फ़ोटो पर like और comment भी करिये इससे follow back मिलने के chances काफी हद्द तक बढ़ जाते है।


4. Trending topics पर post करें


Internet की दुनिया मे कई सारे trends आते जाते रहते हैं। 


लेकिन क्या आपको पता है, ये trends आपके followers को कितना ज्यादा बढ़ा सकते हैं ?


उदाहरण के लिए अभी हाल ही में tiktok vs youtube का मामला internet पर trending हैं।


जिसके दौरान लोग public sentiments का जम कर फायदा उठा रहे हैं और अपने followers बढ़ा रहे हैं।


इस तरह के trends के बारे में जानने के लिए आप google trends का सहारा ले सकते हैं। क्योकि इसके द्वारा आपको specific area के latest trends की जानकारी मिलती रहेगी।


आपको भी इन trends का फायदा उठाकर उस से related posts करने चाहिए। जिससे आपको भी public sentiments का भरपूर फायदा मिल सकेगा।


5. दूसरों के संग collaboration करें


कई सारे social media celebrity अपने शुरुआती दौर में इस तरीके को आजमा चुके हैं। 


आप चाहें तो इस तरीके को अपना कर कुछ ही समय मे instagram पर followers बढ़ा सकते हैं।


अक्सर आप इस तरीके को आजमाते हुए, कई सारे youtubers को देखा होगा। वे आपस मे एक साथ videos creat करतें हैं।


जीससे उन सभी के subscribers में तेजी से इजाफा होता हैं। आपको भी ऐसा ही कुछ करना है।


 दरअसल आप किसी अन्य Instagram influencer के साथ photos और video clips बना कर insta पर डाल सकते हैं।  


या उन्हें ही ऐसा करने को कहें, ये तरीका बहुत ही ज्यादा कारगर है और आपके followers को instantly boost करता है।


6. Insta पर Facebook से account बनाएं


ये बहुत ही जानदार टिप्स है। जिसे मैं खुद भी इस्तेमाल करता हुँ। मेरा अनुभव बताता है, की ये Instagram पर followers बढ़ाने का lallan top तरीका है।


इसके पीछे का कारण जानकर आप का भी विश्वास इस तरीके पर मजबूत हो जाएगा। 


जब कभी हम Facebook का उपयोग कर के Instagram पर account बनाते हैं। तो हमारे Facebook के दोस्त जो Instagram पर हैं। उनके suggestions में हमे दिखाया जाता है।


जब कभी ऐसा होता है, तो पहचान वाले दोस्त आपको definitely Instagram पर follow कर लेंगे।


7. Link Facebook to your Instagram


● Followers बढाने के लिए ये भी एक महत्वपूर्ण कदम है। आप अपने फेसबुक पर Instagram का link add करें। 


जिससे जो भी लोग आपके फेसबुक एकाउंट को विजिट करे वो आपके instagram account के बारे में भी जाने।


● Facebook पर एक पोस्ट share करे जिसमे अपने Facebook friend को बताइये की आप Instagram पर है। जिससे वो आपको  follow कर सकेंगे।


8. Bio में Keywords का उपयोग करें


अपने insta Bio में keyword का इस्तेमाल करना एक बेहतर idea हो सकता है। 


क्योंकि जहाँ तक मेरा experience कहता है। उस हिसाब से insta bio और name इत्यादि जैसी जानकारियां। google जैसे search engines के द्वारा index की जाती है।


अगर आपका insta account किसी popular keyword पर google में rank कर गया । तो आपके followers के आंकड़ों को बढ़ने से कोई भी नही रोक सकता है।


इसके लिए आप ubersuggest जैसे keyword research tool का उपयोग कर सकते हैं।


9.  Promote on your blog/website


 अगर आप एक blogger  है , तो आपके लिए followers बढ़ाना कोई बड़ी बात नही है। आप अपने readers को follow  करने के लिए बोलिये। 


क्योकि वो आपके articles पढ़ते है, इसलिए वो आपसे जुड़े रहने जरूर पसंद करेंगें। तो आज से अपने वेबसाइट पर इंस्टाग्राम एकाउंट का लिंक जरूर लगाएं।


आप अपने पोस्ट में भी इसका जिक्र कर सकते हैं और साथ मे social widget में insta account का link add कर सकते हैं।



10. Put your Instagram profile link into YouTube description


आपका कोई YouTube channel है, तो फिर followers के लिए परेशान होने की कोई जरूरत नही है । क्योकि अगर आप अपने videos में लोगो को Insta पर follow करने के लिए बोलेंगे तो वो आपको जल्दी ignore नही करेंगे । 


अगर वो आपके subscribers है, तब तो आपके followers 100% increase हो जाएंगे। इसके लिए YouTube video के description में Insta का लिंक जरुर add करें।



11. Tag location in your Instagram post


जब कभी Instagram पर कोई पोस्ट करें तो आप इस trick को जरूर use करें। क्योंकि जब आप location को अपने instagram post में टैग करते हैं , तब वो post उस area के specific users को दिखता है, जिससे insta पर followers और likes बढ़ने के chances काफी हद तक बढ़ जाते हैं।


जाहिर सी बात है अगर आप location को tag नही करेंगे तो आपकी पोस्ट सिर्फ आपके followers को ही दिखेंगे । 


पूरे world को तो Instagram आपकी पोस्ट नही distribute कर सकता है। लेकिन अगर आप location tag कर देते हैं तब उस post को specific location के लोगों तक भेज सकता है।



12. Post related to trending topics


ये Instagram par follower badhane का एक दमदार तरीका साबित हो सकता है। अगर आप अपने Instagram followers boost करना चाहते हैं तो हमेशा trending topic पर पोस्ट करें।


 क्योकि trending topics पर post कर के , आप यूज़र्स को attract कर पाएंगे। और आपके followers definitely बढ़ेंगे।



13. Use engaging captions


अगर आप लोगो को attract करना चाहते हैं। तो आपको engaging captions का उपयोग करना चाहिए।  अगर आप लोगों को अपने पोस्ट के जरिये attract करना चाहते हैं। 


तो caption डालना जरूरी हो जाता है। क्योकि लोग कई बार फ़ोटो से ज्यादा caption पर गौर करते है। आप captions का use करके अपने Instagram post को meaningful बना सकते हैं।



14. Best day and time for getting more engagements


अगर आप अपने Instagram पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा engagement चाहते हैं। तो आपको day और timing का पूरा ख्याल रखना चाहिए। क्योकि इसके जरिये आप अपने पोस्ट पर इंगेजमेंट और likes बढ़ सकते हैं।


● Instagram पर ज्यादा followers पाने के लिए post करने का सबसे best timing  evening 02:00 PM से 05:00 PM हैं। research कहती है कि Instagram पर इस वक्त सबसे ज्यादा users active रहते हैं।


● इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे बेस्ट day Wednesday है। क्योंकि Wednesday को सबसे ज्यादा users Insta पर active रहते हैं।


15. Location tag करें


जब कभी आप Instagram पर कोई नया पोस्ट करते हैं। तो local location tag करना बिल्कुल नही भूलें।


क्योंकि local location tag करने पर, आपके आस पास के लोग जो Instagram पर होते हैं। उन्हें भी आपकी पोस्ट feed पर show होती है।


ऐसे में जो लोग आप को जानते हैं। वो भी आपको Instagram पर तुरंत follow कर लेंगे। इस प्रकार आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा।



16. Post Instagram stories


Instagram पर story डालना भी कोई बुरा काम नही है। इसलिए आप Instagram पर stories जरूर डालें। और ख्याल रखे आप जो भी स्टोरी Instagram पर डाल रहे है , वो थोड़ा professional हो । और users को engage कर सके । 


Users को अक्सर funny चीजें पसंद आती हैं। लेकिन आप हमेशा इस बात पर focus करें कि आपके Insta followers एक विशेष category के हों। ताकि आपके post पर engagement बढ़ सके।


आप इसके लिए कई सारे video editing tools का use कर सकते हैं। जैसे Kinemaster , iMovie Maker etc.



17. Instagram ads का उपयोग करें


अगर आप किसी ब्रांड के नाम से Insta account चला रहे हैं। तो शुरुआती दौर में आप आने Instagram followers की संख्या बढ़ाने के लिए Instagram ads का उपयोग कर सकतें हैं।


किसी brand को promote करने के लिए Instagram ads एक effective way है। लेकिन तभी जब इसका उपयोग सही तरीके से किया जाए।


हालाँकि आगर आप individual है और इसके लिए पैसे invest नही कर सकतें, तो इस तरीके से दूर रहें। 



18. Instagram पर followers कैसे बढ़ाये without app


दोस्तों आपको internet पर बहुत सारे ऐसे article मिल जाएंगे । जहाँ पर कई सारे apps और website के बारे में बताया जाता है। जिससे आप अपने Instagram पर कुछ ही minute में followers को boost कर सकते हैं।


लेकिन अगर आप इन tools का उपयोग करते हैं, तो आपका Instagram account ban हो सकता है।  आपको इन tools के help से targeted followers भी नही मिलते हैं।


अगर आप इन apps का use करके follower बढ़ाते हैं, तो कई बार वो फॉलोवर्स अपने आप कम हो जाते हैं और आपका Instagram भी hack हो जाता है। इसलिए इस तरीके से कभी भी followers नही बढ़ाये।


अगर Instagram को आपके इस illegal activity का पता चला। तो बिना किसी warning के आपका account suspend भी हो सकता है।



19. Instagram पर followers बढ़ाने वाला app 

Instagram पर followers बढ़ाने के लिए काफी सारे apps मौजूद है। आप उनमें से किसी भी app को डाउनलोड कर के instal कर लीजिए। और नीचे दिए गए steps को follow करिये -


Step 1. App को open करें।


Step 2. अपने इंस्टाग्राम user id और password का use करके login कर लीजिए।


Step 3. अब आप जितने followers चाहते हैं type करिये या फिर dropdown menu से select करिये।


Step 4. Get followers पर click कर दीजिए। 


Congratulations कुछ ही टाइम में आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि सारी app fraud होती हैं। 


ऐसे में follower बढ़ाने के बाद अपने इंस्टा का पासवर्ड change करना न भूलें। नही तो आपके साथ cyber crime भी हो सकता है।


Note : कभी कभी ये ट्रिक काम नही करती है। लेकिन कुछ cases में ये ट्रिक काम कर जाती है। मैं आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल करने की सलाह बिल्कुल भी नही दूंगा।


20. Instagram managing tool


मैं जानता हुँ की आपके पास समय नही है । इतना सब कुछ करने के लिए । आप regular Instagram पर active नही राह सकते। या फिर आप insta को इतना टाइम नही दे सकते। तो इसका भी solution है।


आप Instagram managing tools का use करके अपने account को updated रख सकते हैं। अपने पोस्ट की timing और date set कर सकते हैं। ये tools अपने आप scheduled post को Instagram पर post कर देगा।


इन social media management tools की मदद से आप अपने other social media accounts को भी Handel कर सकते हैं। जो आपके समय को बचाएगा।


बड़ी-बड़ी companies और celebrity's इन tools का इस्तेमाल कर के, अपने Instagram account को manage करते है। ये टूल्स अक्सर मुफ्त हि होते हैं। 


Professionals paid tool का भी उपयोग करते हैं। लेकिन एक नए Instagram user के लिए free tools का उपयोग करना ही बेहतर होता है।


उदाहरण के लिए, Buffer.com , crowdfire , Hootsuite वगैरा-वगैरा ।


21. Instagram पर followers बढ़ाने वाली वेबसाइट


इंटरनेट में Instagram पर followers बढ़ाने के लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं। जरूरत है तो सिर्फ एक trusted वेबसाइट की पहचान करने की। इसके लिए आपको थोड़ा बहुत रिसर्च करना पड़ सकता है।


 क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट fraud होती हैं और आपके इंस्टाग्राम account को hack कर लेती है। इसलिए सावधानी से पूरी जानकारी लेने के बाद ही इस ट्रिक का इस्तेमाल करें।


अधिकतर followers बढ़ाने वाली sites आपके account का access चुरा लेती हैं और अपने clients को आपके account से follow कर देती है। 



सावधान रहे ,सतर्क रहें इसीमे आपकी भलाई है। अन्यथा आपको बुरे दौर से गुजरना पड़ सकता है।



Conclusion

आशा करता हु की आपको मेरी ये टिप्स और ट्रिक्स समझ मे आ गयी होंगी। अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं और इसे follow करते हैं।


 
Note: Thanks for reading this article. Make TechWizard blog as Bookmark by Clicking Ctrl+D on your keyboard.
DMCA.com Protection Status
Tags